रांची : झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति को अविलंब लागू करने की मांग को लेकर रविवार को बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यह जनसभा सह महाजुटान एक ट्रेलर भर है, पूरी फिल्म मोराबादी मैदान में दिखाने का हम काम करेंगे. कहा कि जब-जब सरकार पर संकट आता है तो, हेमंत सरकार 1932 खतियान की बात करती है और उसके बाद वह इस मुद्दे को भूल जाना चाहती है. ये इस बार नहीं चलेगा. जरूरत पड़ी तो इस मिट्टी के लिए अपना खून बहाने के लिए हम तैयार हैं. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर झारखंड बचाओ मोर्चा के मुख्य संयोजक लोबिन हेम्ब्रम द्वारा विशाल महाजुटान सह जनसभा में सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में लोबिन हेंब्रम ने कहा कि उन्होंने उपस्थित जनसभा से यह संकल्प कराया कि वह जिस तरह अलग झारखंड राज्य आंदोलन के लिए सड़क पर संघर्ष करने और बलिदान देने का काम किया था. अब समय आ गया है कि वह अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने का काम करें. झारखंड को बिहार से मुक्ति मिली है. अब झारखंडी समाज की मुक्ति बाकी है.
झारखंड पलायन उद्योग में बदल गया है: गीताश्री उरांव
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि किसी भी राज्य के लिए और राज्यवासियों के लिए 22 वर्ष काफी होते हैं. आखिर क्यों आज झारखंडी समाज हाशिए पर खड़े हैं. खान-खनिजों का दोहन हो रहा है. झारखंड गरीबी में दूसरे स्थान पर आ गया है उसका मुख्य कारण है कि झारखंड के सभी सरकारों ने खजाने को लूटने का काम किया. झारखंड पलायन उद्योग में बदल गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने वादे को निभाए, जिसने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू करने का काम करेंगे. इस बीच सरकार के 3 वर्ष बीतने वाले हैं. मगर इस नीति पर एक कदम भी सरकार आगे नहीं बढ़ी है. इस अवसर पर पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु ने कहा कि हम लोबिन हेंब्रम जी के नेतृत्व में झारखंडी समाज की मुक्ति झारखंडी समाज की खुशहाली के लिए हम गोलबंद होकर संघर्ष करने का काम करेंगे. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि जल, जंगल जमीन की बात करनेवाली हेमंत सोरेन आज जल जंगल जमीन को लूटनेवाले लोगों के साथ खड़ी है. हमारे पूर्वजों ने जो सपने देखे थे, उन सपनों को यह सरकार कुचलने का काम कर रही है.
सरकार अपने चुनावी वादों पर अमल करे: नायक
प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि झारखंडी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं कर रही है. सरकार आज नीरो की तरह बंसी बजाने और सैर-सपाटे में मशगूल है. उन्होंने नियोजन नीति को अविलंब लागू करने, सीएनटी एसपीटी एक्ट को लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा प्रोग्राम करने की बात कही. इस अवसर पर विजय शंकर नायक ने कहा कि सरकार अपने चुनावी वादे पर पूरी तरह से अमल करे. अन्यथा सरकार को यह समझना होगा कि काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है. सरकार को झारखंडी समाज की भावनाओं को गंभीरता से समझना होगा और उसी अनुरूप सरकार को आचरण करना होगा. इस अवसर पर अजय टोप्पो, राजू महतो ने संयुक्त रूप से कहा कि हम और हमारा संगठन लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में गोलबंद हो चुका है और उनके संघर्ष में अपनी प्रमुख भागीदारी निभाने का काम करेगी. कहा कि आदिवासी-मूलवासी के हक और अधिकार की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने में अपना सक्रिय योगदान देने का काम करेगी.
महाजुटान में ये लोग थे शामिल
इस अवसर पर स्वागत भाषण में लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के प्रखंडों, विभिन्न पंचायतों से उपस्थित लोगों का स्वागत किया और उनसे संकल्प दिलवाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद मुर्मू जी ने की. इस अवसर पर सुशील बारला सर्जन हांसदा, रंजीत उरांव, नरेश मुर्मू, विक्की पाहन, अभय भुटकुंवर, शनि सिंह, रमेश चंद्र उरांव, पंकज लाल शाहदेव ने भी अपने विचार रखे. सभा का संचालन अजय टोप्पो ने किया.