घाटशिला – कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी अनलॉक की प्रक्रिया के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच पोषाहार का वितरण नियमित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सदर प्रखंड जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा, बहरागोडा, घाटशिला, डुमरिया, गुड़ाबांदा एवं अन्य सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका/सहायिका द्वारा बच्चों के घर – घर जाकर पोषाहार का वितरण किया गया।उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत – प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच पोषाहार का वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच पोषाहार का वितरण