15.1 C
New Delhi
Sunday, December 22, 2024
HomeHamare Jansewakकुणाल षड़ंगी की मदद से आगे पढ़ पाएगी बोड़ाम प्रखंड की रेणुका

कुणाल षड़ंगी की मदद से आगे पढ़ पाएगी बोड़ाम प्रखंड की रेणुका

बहरागोड़ा से झारखंड विधानसभा के पूर्व सदस्य कुणाल षड़ंगी के फेस्बूक वाल से –


हफ्ते के पहले दिन प्रति सोमवार को मेरी कोशिश होती है कि कुछ ऐसा काम कर पाऊं जिससे हफ्ते के आने वाले दिनों के लिए एक सकारात्मक सोच मेरे साथ रह पाए। आज ईश्वर ने फिर एक मौका दिया। जमशेदपुर से सटे बोड़ाम प्रखंड की रहनेवाली आदिम पहाड़िया जनजाति की रेणुका पहाड़िया ने कस्तूरबा विद्यालय, पटमदा से 2019 में मैट्रिक औऱ 2021 में 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी, लेकिन आर्थिक दिक्कतों के पहाड़ ने आगे की पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर कर दिया। कई बच्चे हैं जिन्हे सारी सुविधाए माँ बाप दिलाते है लेकिन उनकी शिक्षा में रूचि नहीं। हम दोस्तो के साथ डिनर, सबसे लेटेस्ट कपडे, फोन, चश्मे, घडियाँ, बाईक खरीदने में या छुट्टियाँ मनाने के दौरान खाना, होटल के कमरे को सुईट मे अपग्रेड करवाने में, सिनेमा की टिकट के मामले में शायद चंद हजार का खर्च करने के पहले सोचते तक नही लेकिन एडमीशन फीस के मात्र 2-3000 रूपये न होने की वजह से पिछले साल रेणुका पास के चांडील कॉलेज में दाखिला लेने से वंचित हो गई और एक साल बेकार हो गया। जब सत्र निकल गया तब मदद मांगते हुए उसके वीडियो को किसी ने वायरल किया था। हमलोग मिले थे उससे पिछले साल और वादा किया था कि अगले सत्र में उसका दाखिला करवाएँगे और उसको शिक्षा लेने से कोई नही रोक सकता है। एडमीशन के बाद पढ़ाई बीच में ही न छूटे उसके पूरे ग्रेजुएशन की पढाई के लिए लिलि फाउंडेशन की तरफ से प्रतिमाह 2000 रूपये की मदद करेगा। रेणुका डॉक्टर बनना चाहती है। आखिरकार देर से ही सही पर आज वो घड़ी आ गई जब रेणुका ने अपने सपने की तरफ पहला कदम बढ़ा लिया। आज न सिर्फ रेणुका पहाड़िया का दाखिला पटमदा डिग्री कॉलेज, जल्ला में बोटनी ऑनर्स में करवाया गया बल्कि उसे यूनिफॉर्म भी तोहफे मे मिला। उसकी खुशि से गजब का सुकून मिला। Naamyaa Smile Foundation की तरफ से रेणुका को स्पोकेन इंग्लिश औऱ कम्युनिकेशन डेवलेपमेंट संबंधित ऑनलाईन कोर्स मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा ताकि उसके संवाद का हुनर निखर सके.मैं विशेष तौर पर मेरे साथी बिमल बैठा जी और बोडाम क्षेत्र के कर्मठ समाजसेवी परेश दत्ता जी का आभार व्यक्त करूँगा जिन्होंने रेणुका के बारे में मुझे जानकारी दी और सबके सम्मिलित प्रयास से आज रेणुका के डॉक्टर बनने का सफर शुरू हो पाया। आप सबसे अनुरोध रेणुका जैसा कोई भी जरूरतमंद आपको मिले तो उसकी मदद की कोशिश जरूर करें।अच्छा लगता है। #TogetherWeCan

Most Popular

Recent Comments