दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों के साथ संवाद के दौरान ऑटो रिक्शा वाले ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर खाने पर आमंत्रित किया और कहा कि आप पंजाब में एक ऑटो वाले के कहने पर उनके घर खाना खाने गए थे. ये वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर देखी थी. क्या आप मेरे साथ खाना खाने आएंगे. केजरीवाल ने कहा- हां, आज शाम को आते हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में AAP की सरकार बना दीजिये, अच्छा और फ्री इलाज देंगे. इनके घर में कोई बीमार हो जाए तो लंदन अमेरिका जाकर इलाज कराते हैं और हम सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज करें तो फ्री रेवड़ी का आरोप लगाते हैं. सब महंगाई से परेशान हैं, अगर इलाज फ्री हो जाए, बिजली फ्री हो जाए तो राहत मिलेगी? दिल्ली पंजाब में बिजली मुफ्त है. गुजरात में सरकार बना दो 1 मार्च से मुफ़्त बिजली मिलेगी. जनता को फ्री बिजली से इनको मिर्ची लगती हैं. जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त लेने दो बेशर्मो. 18 साल से अधिक उम्र की महिला को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक मदद लेकिन कई भाई बैठे हैं तो बहन के 1000 रुपये से दारू मत पी लेना. अगर घर में 3 बेटी हैं तो 3000 रुपये प्रति महीने मिलेगा.