उपायुक्त ने शिक्षक बनकर ली छात्राओं की क्लास,परीक्षा में सफल होने का दिया टिप्स , कसमार प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी अचानक शिक्षक की भूमिका में आ गए। उन्होंने कभी बोर्ड पर मार्कर के माध्यम से तो कभी किताबों से सवाल पूछकर वे छात्राओं को पढ़ाते* दिखे। विद्यालय के 12 वी. कक्षा के छात्राओं को उन्होंने *भौतिक विज्ञान के विधुत तरंग का पाठ* पढ़ाया। इस दौरान कहा कि यह वर्ष आप सबों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इंटर की परीक्षा कुछ माह बाद होने वाली है। उन्होंने परीक्षा में सफल होने को लेकर कई टिप्स भी बच्चियों को दिया। इससे पूर्व वह *कक्षा छह की छात्राओं के क्लास में भी गये। उनके पाठ्य पुस्तक में लिखे कुछ शब्दों को पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने वार्डेन व अध्यापन कार्य करा रहें शिक्षिकाओं व अतिथि शिक्षकों को पढ़ाने* का गुण सिखाया। *बच्चियों के साथ बेंच – डेस्क पर बैठ उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ किया भोजन*निरीक्षण को पहुंचे उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस व अन्य अधिकारियों के साथ बेंच – डेस्क पर बैठ मद्याह्न भोजन किया। छात्राओं ने अपने साथ जिले के उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को भोजन करने पर खुशी व्यक्त की। *उनके चेहरे पर यह खुशी साफ झलक रही थी। छात्राओं ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है।* उधर, इससे पूर्व उन्होंने बच्चियों से मीनू के अनुसार भोजन मिलता है या – नहीं इसकी जानकारी उपायुक्त ने ली।