रांची : 14 सितंबर को पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण माह 2022 के उपलक्ष्य में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री श्रीमती जोबा माझी ने बुधवार को राजकीय नेत्रहीन मध्य विद्यालय, हरमू, रांची प्रांगण में वृक्षारोपण किया. मंत्री ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्रों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह देते हुए सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. साथ ही उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पोषण माह का आयोजन सरकार द्वारा निर्गत मार्ग-निर्देश के आलोक में कर जन समुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और भोजन के प्रति पौष्टिकता से संबंधित जानकारी को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम करें.
रांची के AC ने मंत्री का स्वागत किया
जिला प्रशासन की ओर से मंत्री का स्वागत रांची के अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार बरवार द्वारा किया गया एवं सभा को भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती ने किया गया। इस अवसर पर मंत्री आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं स्थानीय गीतों के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात् स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गान के माध्यम से उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत किया गया। मंत्री के विद्यालय में आगमन पर सभी छात्रों में उत्साह देखा गया। मंत्री द्वारा भी उपस्थित छात्रों से उनके पढ़ाई एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।