रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने बुधवार को ओरमांझी प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने 5 सितंबर को प्रोजेक्ट +2 विद्यालय सदमा में हुई छेड़खानी और आपराधिक मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन समिति से ली. उन्होंने ओरमांझी प्रखंड के प्रबुद्ध लोगों, जिला परिषद सदस्यों, 22 पडहा राजा, आदिवासी सरना 22 पडहा समिति के साथ बैठक की.
प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे
बैठक में घटना को लेकर जोरदार निंदा की गई. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. दोषी कोई भी हो प्रशासन उस पर कड़ी कार्रवाई करें. लेकिन भारतीय जनता पार्टी विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा ना बनाएं. ऐसे समय में हम सबको शांति व्यवस्था और आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर ध्यान देना चाहिए.
3 अक्तूबर को विशेष बैठक का आयोजन
बैठक के दौरान यह भी प्रस्ताव किया गया कि तत्काल विद्यालय के प्रबंधन समिति को भंग किया जाए. क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय का सीमांकन किया जाए, विद्यालय में समुचित बेंच डेस्क की व्यवस्था की जाए. जमीनदाताओं सरकारी नौकरी दी जाए. यह भी निर्णय लिया गया कि आगे स्थिति को बेहतर नियंत्रण हेतु 3 अक्तूबर को विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें रांची पूर्व सांसद राम टहल चौधरी एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जन शामिल होंगे. इसके बाद अभिभावकों और शिक्षकों के साथ भी विचार विमर्श की जाएगी. इस दौरान श्री तिर्की ने पूर्व सांसद के आवास पर उनसे मुलाकात की और क्षेत्र में शांति व सौहार्द वातावरण हेतु विचार-विमर्श किया.
बैठक में ये लोग थे शामिल
बैठक में आदिवासी सरना 22 पड़हा कार्यकारणी समिति के पडहा राजा, सदस्यगण, कांके क्षेत्र के अध्यक्ष बाबूलाल महली, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, लोकन मुंडा, रितेश मुंडा (उप मुखिया सदमा), पचु मुंडा, मनसा उरांव, ललकु मुंडा, राजू उरांव, इंद्रदेव सिंह, वरुण महतो इत्यादि उपस्थित थे.