रामगढ़: किसानों को खेती से जुडी समस्याओं के निदान तथा मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मेघदूत मोबाइल एप्लीकेशन के से उनके मोबाइल पर ही मिल रही है। इसके साथ ही कृधि विज्ञान केन्द्र के द्वारा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत किसानों को इस तरह की जानकारी हफ्ते में दो बार विभिन्न माध्यमो से निरंतर दी जा रही है जिससे किसान काफी लाभान्वित हो रहें है।अब इस प्रक्रिया को और भी सरलता के साथ तथा किसानों को डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से मेघदूत मोबाइल एप्प की शुरुआत की गई है।मेघदूत एक मोबाइल एप्प है जो की भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR) की एक संयुक्त पहल का नतीजा है| इस एप्प के द्वारा किसान अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने घर से ही मौसम पूर्वानुमान के साथ-साथ कृषि की नई तकनीकों तथा खेती से जुडी अनेक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, केन्द्र के द्वारा पूरे जिले के किसानों को इस एप्प के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जा रहा हैं| यह एप्लीकेशन मूल रूप से हर मंगलवार और शुक्रवार को किसानों के मोबाइल पर अगले पाँच दिनों का मौसम का पूर्वानुमान और पिछले हफ्ते में मौसम की क्या स्थिति थी यह भी दिखाता है | इसके साथ ही खेती से जुडी हर तरह की जानकारियां जैसे फसलों की उन्नत प्रजातियाँ, बीज तथा खाद की अनुशंसित मात्रा, उत्पादक सस्य क्रियाएं, समेकित कृषि प्रबंधन आदि भी समाहित हैं इसके इस्तेमाल से किसान मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर समयानुसार प्रभावशील कृषि प्रबंधन कर सकेंगे और कृषि विज्ञान के अन्तर्गत प्रयोगशाला में विकसित हो रहे नए तकनीकों और फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी किसानों तक आसानी से पहुँच सकेगी |