खूंटी – वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्वारेंटाईन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसमें मुख्य रूप से मुरहू प्रखण्ड के एल.एन उच्च विद्यालय स्थित क्वारेंटाईन केंद्र, एल.एन उच्च विद्यालय के छात्रावास, मुरहू CHC व खूंटी प्रखण्ड के एरेंडा पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्वॉरेंटाइन केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा केंद्रों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था आदि की पूरी जानकारी ली गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समय-समय पर क्वॉरेंटाइन केंद्रों का साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे तथा क्वॉरेंटाइन केंद्र में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे।इसी क्रम में मुरहू प्रखण्ड के एल.एन उच्च विद्यालय के छात्रावास को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकिसित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उपायुक्त द्वारा वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों को बुनियादी सुविधाओं को बहाल रखने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर की नियमित साफ-सफाई बिजली एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की स्थिति को जाना। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी व कर्मी की पहली प्राथमिकता है जिलेवासियों की सुरक्षा करना, इसके साथ ही वो अपने आप को भी सुरक्षित रखें, अपने आस पास साफ-सफाई का ध्यान रखें।