खूंटी – आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन(भा.प्र.से) की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आवश्यकता है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु उचित व सजग प्रयास किये जाय। इसके मद्देनजर चार विशिष्ट टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में “टीम A” सैम्पल ट्रेसिंग, “टीम B” लैब टेस्टिंग, “टीम सी” कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं “टीम D” अस्पताल प्रबंधन का गठन किया गया है। मौके पर उपायुक्त द्वारा उक्त टीमों में वरीय पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मियों के कार्य दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही बताया गया कि सभी को पूर्ण अनुशासन का पालन करते हुए सफल संचालन सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके स्तर से प्रतिदिन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यो के उचित अनुश्रवण व प्रबन्धन हेतु कोविड केयर सेंटर में अंचल अधिकारी, खूंटी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में सैम्पल टेस्टिंग में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी इस जंग में हम अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सके।