रामगढ – कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी क्रम में मंगलवार को रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्सेस की टीम के द्वारा लोगों का स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।टीम के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान लोगों से लोगों से हाल के दिनों में उनके अन्य राज्यों से संबंधित यात्राएं, तापमान जांच, कोरोना संबंधित लक्षणों आदि सहित कई अन्य विषयों पर जानकारी ली गई एवं जिनमें भी कोरोना संबंधित लक्षण पाए गए उनके कोरोना जांच हेतु आगे की कार्रवाई की गई।जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा स्क्रीनिंग कार्य में लगे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, कर्मी आदि को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट आदि उपलब्ध कराया गया है।