धनबाद –
दुर्गा पूजा का समय है, ओर देखिए धनबाद, बरवाअड्डा के लोहारबरवा स्थित पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड का दर्दनाक तस्वीर…चौकिये नहीं ये गांव का सड़क नहीं, बल्कि जीटी रोड है…गिनिए इसमें कितना गढ्ढा है बड़ा और छोटा भी गिनिए…जीटी रोड मतलब रफ्तार, भैया अगर आप स्पीड में आ रहे है तो रुकिए, धीरे चले, यहां आपका जान जा सकता है…पिछले दो-तीन माह से स्थिति खराब से खराब है।दूर दराज के फीता कटवा जनप्रतिनिधि क्षेत्र में कभी कभार आते है, फीता काटकर इसी रास्ते निकल भी जाते है, वही क्षेत्र के स्थानीय विभिन्न पँचायत के जनप्रतिनिधि तो सिर्फ नाम का है। वही फेसबुकिया नेता फेसबुक में भौकाली करेगा, जनता मरे या भाड़ में जाए उन्हें मतलब नहीं ? ऐसे जटिल, गंभीर समस्या से किसी को मतलब नहीं, पहल करने वाला भी कोई नहीं…हाँ एक दो दिन क्षेत्र के महिला नेत्री रीना मंडल ओर कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह ने अपने निजी खर्च से गढ्ढा जरूर भरवाया, लेकिन फिर वही हाल…इनलोगो का योगदान सराहनीय रहा है…लेकिन समाधान नहीं हुआ, अब तो धूल-डस्ट उड़ रहा है, यह भी सेहत के लिए हानिकारक है। याद होगा बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसी बरवाअड्डा का जिक्र करते हुए एक तस्वीर अपने फेसबुक में शेयर किया था, साहब इस तस्वीर को डालना शायद भूल गए…भक्तों ने उनके पोस्ट को खूब शेयर किया था…आज वह भक्त दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है..गजब लीला है।कोई NH वाले को जगाओ यार…ओर एक बात 4 दिन के बाद दुर्गा पूजा शुरू हो जाएगा… लोग खुशी खुशी मार्केटिंग के लिए इसी रास्ते से गुजर रहे है, कही कोई बड़ा हादसा न हो जाए, कही खुशी गम न बदल जाए…जिला प्रशासन को इस पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिएनोट – मेरा किसी के भावना को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं, जनहित में थोड़ा लिख देता हूँ…जोहार!
News Source – Journalist RajKumar Mandal