आज एरेंडा पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती(भा.प्र.से) द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला स्तर के पदाधिकारी व प्रखण्ड स्तर के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मियों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से रोकथाम व बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा विशिष्ट टीमों का गठन किया गया है। जिनके वरीय प्रभार में जिला स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इन टीमों में चार विशिष्ट टीमें शामिल हैं। सैम्पल कलेक्शन टीम, लैब टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं अस्पताल प्रबंधन की टीम। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी टीमों के अधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य दायित्वों का सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही उन्होंने बिंदुवार सभी अधिकारियों/कर्मियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैम्पल कलेक्शन टीम में सभी ममता वाहन के ड्राइवर व कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उचित रूप से सैम्पल कलेक्शन के कार्यों को क्रियान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच का RT PCR में ऑन लाईन निबंधन कराने हेतु प्रखंडवार कम्प्यूटर ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की टीम के अधिकारियों/कर्मियों को बताया कि बेहतर सम्पर्क सूत्र स्थापित करते हुए संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आय हुए अन्य व्यक्तियों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग ससमय किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों के अतिरिक्त प्रखंडवार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम का पर्यवेक्षण एवं सतत् निगरानी करने हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिनमें सम्बन्धित प्रखण्ड के आंचल अधिकारी व अंचक निरीक्षक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए हाई रिस्क व लो रिस्क के मामलों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्धारित प्रपत्र को व्यवस्थित रूप से प्रतिवेदित करने की आवश्यकता है।इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में सैम्पल कलेक्शन में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यो के उचित अनुश्रवण व प्रबन्धन हेतु कोविड केयर सेंटर में अंचल अधिकारी, खूंटी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी को आपसी समन्वय बनाय रखते हुए कार्यों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाय।साथ ही उन्होंने बताया कि उनके स्तर से प्रतिदिन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने स्तर से धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु प्रयासरत रहे ताकि समय पर लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के कार्य क्रियान्वित हो सके।