13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCorona Updatesलोहरदगा कोरोना समाचार

लोहरदगा कोरोना समाचार

लोहरदगा जिला के नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक से राणा चौक (लहरी मुहल्ला, धोबी मोहल्ला, तिवारी दुरा तक) महावीर चौक (दायें ईष्टगोला रोड बरवाटोली चौक, बायें अग्रवाल मोहल्ला तिवारी दुरा तक) सम्पूर्ण अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्री चौक, थाना रोड-सह-थाना चौक, भठ्ठी ढलान, बड़ा तालाब, बगड़ू रोड होते हुए पावरगंज चौक तक पुनः बगडू रोड से निंगनी कुम्बाटोली तक, ईमली चौक से दुपट्टा चौक तक/सोमार बाजार बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, सम्पूर्ण कुरैशी मोहल्ला, स्टार काॅलोनी के सीमा तक कोविड-19 के पाॅजिटिव केस पाये गये हैं। अतः ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्र में प्रभावी काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं इस क्षेत्र में आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु कन्टेन्मेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करना आवश्यक है।अतः दिलीप कुमार टोप्पो, भा0प्र0से0, जिला दण्डाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, लोहरदगा वृहद जनहित एवं कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने हेतु निम्न निदेशों का अनुपालन का आदेश निर्गत किया जाता है।(क) निम्नलिखित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन के रूप में चिन्हित किये गये हैंः-1. मिशन चौक से राणा चौक (लहरी मुहल्ला, धोबी मुहल्ला, तिवारी दुरा तक) महावीर चौक (दायें ईष्टगोला रोड, बरवाटोली चौक, बायें अग्रवाल मोहल्ला तिवारी दुरा तक) सम्पूर्ण अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्री चौक, थाना रोड-सह-थाना चौक, भठ्ठी ढलान, बड़ा तालाब, बगडू रोड होते हुए पावरगंज चौक तक, पुनः बगडू रोड से निंगनी कुम्बाटोली चौक तक ईमली चौक से दुपट्टा चौक तक/सोमार बाजार बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, सम्पूर्ण कुरैशी मोहल्ला, स्टार काॅलोनी के सीमा तक कन्टेन्मेंट जोन(ख) निम्नलिखित क्षेत्र बफर जोन के रूप में चिन्हित किये गये हैः-2. बक्सीडीपा से मिशन चौक होते हुए बरवाटोली से बी0एस0 काॅलेज तक, न्यू रोड होते हुए किस्को मोड़-पावरगंज से मैना बगीचा सम्पूर्ण क्षेत्र, दुपट्टा चौक से ढोढ़ा टोली रोड साइडिंग बस स्टैण्ड तक बफर जोन👉 एमओआइसी, लोहरदगा के द्वारा कन्टेन्मेंट जोन में रह रहे लोगों को होम/संस्थागत क्वाराइंटीन करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान लक्षण, सम्पर्क एवं यात्रा इतिहास को संज्ञान में रखा जायेगा।👉 श्वसन में गंभीर संक्रमण/इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले लोगों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, लोहरदगा द्वारा करायी जायेगी।👉 हाउस टू हाउस सर्वे और सर्विलांस का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, लोहरदगा एवं एपिडिमियोलोजिस्ट, सदर अस्पताल, लोहरदगा द्वारा करायी जायेगी।👉 काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान संज्ञान में आने वाली सभी मामलों को चिकित्सीय प्रबंधन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, लोहरदगा द्वारा किया जायेगा एवं पर्यवेक्षण सिविल सर्जन, लोहरदगा द्वारा किया जायेगा।👉 कंटेन्मेंट जोन एवं बफर जोन में लोगों को चिकित्सीय सलाह एवं परामर्श एमओआइसी, लोहरदगा द्वारा दी जायेगी।👉 बफर जोन में इंसीडेंट कमांडर/एसडीएम द्वारा अनुमति प्राप्त वाहन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चालू रखी जायेगी।👉 कन्टेन्मेंट जोन में आवश्यक सेवा एवं सामग्रियों की आपूर्ति कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, लोहरदगा द्वारा करायी जायेगी। इसके लिए क्षेत्रीय कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक टीम गठित की जायेगी।👉 कन्टेन्मेंट जोन के सभी निवासियों को घर में रहना अनिवार्य होगा एवं दिये गये निदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा।👉 बफर जोन में आवश्यक सामग्रियों से संबंधित किराना दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे।👉 नियंत्रण कक्ष – जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कम्पोजिट भवन में पूर्व से स्थापित है जिसका सम्पर्क नं. 06526-222613 है, इस कंटेन्मेंट जोन के लिए भी कार्यशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष के संपर्क नम्बर की जानकारी आपात स्थिति में आवश्यक सूचना/जानकारी देने हेतु रहेगी।

Most Popular

Recent Comments