33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedझारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन,कैंसर से थे पीड़ित

झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन,कैंसर से थे पीड़ित

राँची – आईपीएस अधिकारी आलोक की निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थे. वह 2010 बैच के आइपीएस थे. वह 51 वर्ष के थे. आईपीएस आलोक का जन्म 28 जुलाई 1969 में हुआ था. आलोक संयुक्त बिहार में डीएसपी थे. बिहार से झारखंड अलग होने के बाद आलोक झारखंड कैडर में आ गए थे, 1 मार्च 2016 में आलोकआइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. उन्हें 2010 का बैच मिला था।*कैंसर से थे पीड़ित*मिली जानकारी के अनुसार अलोक कैंसर से पीड़ित थे. झारखंड में वो खूंटी, गढ़वा में बतौर एसपीसेवा दे चुके थे. खूंटी एसपी रहने के दौरान आलोक तबीयत खराब होने के वजह से छुट्टी पर चले गएथे. बीते वर्ष 1 अक्टूबर 2019 को आलोक के छुट्टी से वापस आने के बाद पुलिस मुख्यालय में अपनायोगदान देने का निर्देश दिया गया था. वर्ष 1999 में बीपीएससी से बहाल हुए थे आलोक।

Most Popular

Recent Comments