39.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeCorona Updatesसाहिबगंज में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

साहिबगंज में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

साहिबगंज – जिले में अभी तक 187 मामले, 108 एक्टिव केस, 77 मरीज़ ठीक होकर घर वपास जा चुके हैं, तथा 2 की मृत्यु ।
जिसमें से 7 एलसी रोड साहिबगंज, के निवासी है एवं इनमें से 2 महिला तथा 5 बच्ची हैं, जिनकी आयु क्रमशः 31, 05, 07, 03 तथा 63 वर्ष है, एवं एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष है यह सभी कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
सदर अस्पताल साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 42 वर्ष है,
दुसाध पाड़ा साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 65 वर्ष है,
बाटा रोड साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष है,
छोटी कोदर्जनना साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 25 वर्ष है,
इस्लामपुर बरहरवा साहिबगंज से एक प्रेग्नेंट महिला जिनकी आयु 28 वर्ष,
पीएनबी बैंक साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 46 वर्ष है,
गांधीनगर मिर्जाचौकी साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 22 वर्ष है, समलापुर साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 42 वर्ष है,
मुफस्सिल थाना साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 59 वर्ष है,
छोटा सोलबंधा मैथिया साहिबगंज से एक महिला जिनकी उम्र 31 वर्ष है, रतनपुर बरहरवा साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 23 वर्ष है, कहर पाड़ा बरहरवा से एक बच्चा जिसका उम्र 1 वर्ष है रसलपुर दहला साहिबगंज से एक पुरुष की आयु 22 वर्ष ,
तथा जिक्तिया बरहरवा से पुरुष जिनकी आयु 55 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
◆आम जनों से विशेष अपील – किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें। सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइज़र का नियमतः प्रयोग करें। लोग घरों में रहें जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ।

Most Popular

Recent Comments