खूंटी – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री शशि रंजन(भा.प्र.से), पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर, अनुमंडल दण्डाधिकारी, श्री हेमन्त सती सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आज विभिन्न चौक-चौराहों, दुकानों, हाट बाजारों का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायूक्त सहित जिले के अन्य पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न चौराहों, गलियों में घूम-घूम कर लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करने के सम्बंध में जागरूक किया। साथ ही निरीक्षण किया गया कि खुली हुई दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन किया जाय। उपायुक्त द्वारा कपड़े की दुकानों के संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि दुकानों के सामने गोल घेरे बनाय जाय। साथ ही समय-समय पर स्थान की साफ-सफाई भी किया जाना चाहिए।
लोगों से आह्वान किया गया कि वह अपने घरों में ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।