13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiगिरिडीह में जीवन बीमा जागृति अभियान शुरू, डीसी ने कहा-परिवार को एकमुश्त...

गिरिडीह में जीवन बीमा जागृति अभियान शुरू, डीसी ने कहा-परिवार को एकमुश्त राशि का भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है जीवन बीमा

गिरिडीह (कमलनयन) उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व डीजीएम सुबोध कुमार ने मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलित कर स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाइफ), भारत के दो प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों,  बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स जापान के बीच एक संयुक्त उद्यम “जीवन बीमा जागृति अभियान” का शुभारंभ किया। साथ ही जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि जीवन बीमा जागृति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा गिरिडीह जिले से नुक्कड़ नाटक और शैक्षिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बीमा के उपयोग को एक उपकरण के रूप में बढ़ावा देकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को किसी भी आकस्मिक घटना अप्रत्याशित घटनाओं के खिलाफ व्यक्तियों को सुरक्षित करने के लिए किया गया। मौके पर एलडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान अभियान की शुरुआत करते हुए उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने जीवन बीमा जागृति अभियान से होनेवाले लाभ से अवगत कराया।

जीवन बीमा की रकम से परिवार को सहारा मिलता है

मौके पर श्री लकड़ा ने कहा कि SUD-LIFE  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा उपलब्ध करा रही है। लोगों को जीवन बीमा साक्षरता अभियान से जुड़कर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की जानकारी लेनी चाहिए, ताकि आपके परिवार की सुरक्षा और सहारा मिल सकें। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा लेने से काफी लाभ मिलता है. अकाल मृत्यु के बाद जीवन बीमा की रकम से परिवार को सहारा मिलता है. इससे बच्चों की पढ़ाई, शादी और यहां तक कि पुराने कर्ज की भरपाई संभव हो सकती है। जरूरत के समय जीवन बीमा पॉलिसी बड़े काम आती है, ताकि किसी के आगे हाथ फैलाना ना पड़े। इसके माध्यम से नियमित अवधि पर राशि प्राप्त करने की भी सुविधा तथा बीमा पॉलिसी पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि एक जीवन बीमा यह सुनिश्चित करता है कि आपके दुर्भाग्यपूर्ण निधन के मामले में आपका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित है। जीवन बीमा निकट भविष्य में आपके साथ कुछ होने की स्थिति में आपके परिवार को एकमुश्त राशि का भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान डीजीएम सुबोध कुमार ने कहा कि डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI), SUD लाइफ प्रमोटेड की अवधारणा को बढ़ावा देता है। उद्घाटन समारोह के दौरान, एसयूडी लाइफ इंश्योरर ने जिलों से लगभग 3000 बैंकिंग-बिजनेस संवाददाताओं को प्रत्येक पात्र घर का दौरा करने और बीमा जागरूकता में तेजी लाने के लिए आमंत्रित किया गया।

Most Popular

Recent Comments