जनहीत व लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी करें सहयोगः-उपायुक्त
देवघर – आज दिनांक-01.08.2020 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गोपनीय सभागार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर मंदिर खोलने व पूजा-अर्चना होने के स्थिति और होने वाली समस्याओं से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत सरकार व राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्तमान में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है। इसके अलावे वर्तमान में मंदिर के आसपास संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और मंदिर खोलने पर पंडा और पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों ने भी मंदिर न खोलने का आग्रह उपायुक्त से किया है।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जानकारी दी की लॉकडाउन के वजह से मंदिर खोलने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुविधा के इंतजाम के अलावा उनके ठहरने हेतु होटल, धर्मशाला के अलावा आवागमन हेतु वाहन, रेलमार्ग की व्यवस्था भी बंद है। ऐसे में जिलावासियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वर्तमान में मंदिर खोलने का निर्णय राज्य सरकार के आदेश के पश्चात ही कोई फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावे वर्तमान में सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा का इंतजाम किया गया है, जिसके माध्यम से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। इसके अलावे झारखण्ड के दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बाहर से बाहर ही उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जायेगा। साथ हीं तीसरी कड़ी मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जायेगा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जिलावासियों ने अब तक जिस प्रकार जिला प्रशासन का सहयोग किया है को वाकई काबिले तारीफ है और हमें आगे भी पूर्ण भरोसा है कि इनका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।
बैठक के क्रम में पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष, महामंत्री व पंडा समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मंदिर पट न होने की बात पर अपनी सहमति दर्ज करते हुए कहा कि पंडा समाज अपने स्तर से जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग के साथ अपने जजमानों को भी बाबा नगरी न आने की अपील करेंगे।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* पुलिस अधीक्षक श्री पियुष पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर श्री विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, अध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी महासभा, देवघर श्री सुरेश भारद्वाज, महामंत्री, पंडा धर्मरक्षिणी महासभा, देवघर श्री कार्तिक नाथ ठाकुर आदि उपस्थित थे।