जिले में अभी तक 262 मामले 162 एक्टिव केस 97 मरीज़ ठीक होकर घर वपास जा चुके हैं, तथा 3 की मृत्यु
साहिबगंज – पूरे राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सभी जिलों में स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से वृहत पैमाने पर कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है।
इसी क्रम में साहिबगंज ज़िले को रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 1000 सैम्पल का लक्ष्य दिया गया था। एवं ज़िले के सभी प्रखंडों में सैम्पल टेस्ट किया जा रहा है।
अभी तक प्राप्त सूचना तथा सैम्पल के आधार पर
स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज के संदर्भ से पुष्टि हुई है, की आज साहिबगंज ज़िले से अभी तक 50 नए व्यक्ति का covid-19 जांच पॉजिटिव पाया गया है।
सदर प्रखंड साहिबगंज से तीन पुरुष तथा चार महिलाएं जिनमें से दो पुरुषों की जांच ट्रू नेट के माध्यम से तथा पांच मरीजों की जांच एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राजमहल से 13 मरीज जिनमें से 3 ट्रू नेट के माध्यम से तथा 10 एंटीजन किट के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए तथा इनमें से 7 पुरुष एवं 6 महिलाएं हैं।
बरहरवा प्रखंड से कुल 24 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से 16 ट्रू नेट जांच के दौरान तथा आठ एंटीजन किट के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 13 पुरुष एवं 11 महिलाएं हैं।
बरहेट से एक पुरुष एंटीजन कीट के माध्यम से
पतना से एक महिला एंटीजन किट के माध्यम से तथा
तालझारी प्रखंड से तीन पुरुष एवं एक महिला एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
आज चलाये जा रहे स्पेशल टेस्ट ड्राइव के दौरान हो रहे सैंपल टेस्ट से यह शाम 5:00 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मरीजों की संख्या है संभवतः अभी टेस्टिंग के दौरान यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है।
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 262 सक्रिय केस हैं, 97 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 3 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 262 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजमहल एक वृद्ध व्यक्ति को पूर्व में कोरोना संक्रमण हुआ था जिस जिन्हें कुछ अन्य बीमारियां भी थी इस दौरान उन्हें पीएमसीएच धनबाद इलाज के लिए रेफर किया गया था परंतु आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है इस प्रकार जिले से कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली यह तीसरी मृत्यु है।
आज जिला प्रशासन द्वारा 02 कोरोना संक्रमित मरीज़ को स्वस्थ्य करने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया।