चैनल पर जाने के लिए क्लिक करें https://www.youtube.com/channel/UCfoDQYsMqQrAsUkdvSV95Iw?view_as=subscriber&fbclid=IwAR1CqB1B4Q9SPXTrh9w5lFyIJheGUKXQ0rdwc6yiQdzMsAv4CF-ldtHBdIs
रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। इस मुश्किल घड़ी में सुचारू रूप से सभी छात्र एवं छात्राओं को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा लॉक डाउन ई पाठशाला कार्यक्रम शुरू किया गया है।
गौरतलब हो कि किसी भी व्यक्ति, छात्र-छात्रा आदि को लॉक डाउन ई -पाठशाला कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु यूट्यूब पर जाकर लॉक डाउन ई पाठशाला, डीसी रामगढ़ सर्च करना होगा। जिसके बाद कोई भी विद्यार्थी चैनल पर अपलोड की गई सामग्री का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही चैनल को सब्सक्राइब और नोटिफिकेशन ऑन करते हुए कोई भी नयी वीडियो की सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं।