18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - उपायुक्त पहुंचे चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चिरा चास के...

बोकारो – उपायुक्त पहुंचे चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चिरा चास के राजेंद्र नगर कॉलोनी, किया वृक्षारोपण

प्राकृतिक को बचाने के लिए युवा वर्ग आगे आएं, अनुभवी व्यक्ति की है अपनी महता जो हमेशा अग्रणी रहते हैं- उपायुक्त

बोकारो: उपायुक्त श्री राजेश सिंह आज चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चिरा चास के हाउसिंग कॉलोनी राजेंद्र नगर पहुंचे जहां पर उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पौधा लगाया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त की पुत्री सुश्री इशिता सिंह ने भी शिरकत कर अपने नाम से पौधा लगाया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है तथा प्राकृतिक को बचाए रखने के लिए प्राकृतिक के प्रति युवाओं को आगे आना होगा तभी भविष्य में हमारी प्रकृति संतुलित तथा सुरक्षित रहेगी। उपायुक्त ने यह भी कहा कि अनुभवी व्यक्ति जो समाज के अग्रज रहे हैं उनका पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य हमेशा सराहनीय रहा है जो पथ प्रदर्शक का कार्य करते रहेंगे। उपायुक्त की पुत्री इशिता सिंह को इस कार्यक्रम में भाग लेने का उद्देश्य है कि जिले के बच्चे तथा युवा वर्ग प्राकृतिक की महत्वता को समझते हुए इसके प्रति सजग एवं जागरूक रहें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने जिले वासियों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को प्राकृतिक में रहने के नाते एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अपर आयुक्त नगर निगम चास श्री शशि प्रकाश झा तथा समाजसेवी सह-अधिवक्ता श्रीमती ऋतु दुबे के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।
*चास नगर निगम क्षेत्र में प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए किया जा रहा है वृक्षारोपण-अपर नगर आयुक्त*
चास नगर निगम के अपर आयुक्त श्री शशि प्रकाश झा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण हो रहा है जिसके लिए प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने हेतु चास नगर निगम द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर चास नगर निगम के सभी वार्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सभी गली तथा मोहल्ले में पौधा लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि चास नगर निगम क्षेत्र पूरी तरह से हरा भरा एवं न्यू ग्रीन जोन में स्थापित रह सके।
*वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीपीएलआर, श्री पीएन मिश्रा, कार्यपालक अभियंता श्री मनोज कुमार, अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्रीमती ऋतु देवी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधे लगाए गए।*

Most Popular

Recent Comments