नवपाड़ा गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ
साहिबगंज – झारखंड सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने तथा जिले में रोजगार की संभावनाएं बनाने हेतु सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत सभी जिलों को हरा भरा बनाने हेतु जिला स्तर पर योजना अंतर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज उधवा प्रखंड अंतर्गत आतापुर पंचायत के नवपाड़ा गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत आतापुर की मुखिया श्रीमती सुशीला किस्कू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं संकट की घड़ी में बाहर से आने वाले मजदूरों को रोजगार प्रदान करना, और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना भी है।
झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से बिरसा हरित ग्राम योजना पर्यावरण संरक्षण से संबंधित हैं।
इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर फलदार पेड़ लगाने का रोजगार का अवसर लोगों को प्रदान किया जा रहा हैं. इसके लिए उन्हें बड़ा गढ्ढा कर उसमें पेड़ लगाने का कार्य हो रहा है