18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम से सम्बंधित प्राशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया...

खूंटी – जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम से सम्बंधित प्राशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम से सम्बंधित प्राशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन(भा.प्र.से) की अध्यक्षता में जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम से सम्बंधित प्राशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती(भा.प्र.से), अपर समाहर्ता, श्री अरविंद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित जिले के सभी अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों/कर्मियों को जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम एवं satellite Image के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया इसके तहत अंचलो में सभी कार्य डिजिटल तरीके से निष्पादित होंगे।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जीआईएस के तहत योजनाओं व प्लानिंग को डिजिटल माध्यम से सम्पादित करने की आवश्यकता है | इसके अलावा उन्होंने (GIS) सिस्टम से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रोजेक्टर स्क्रीन पर GIS की बारीकियों को साझा किया। इस Application के जरिए आंकड़ों को सरलता से समझा जा सकता है।
प्राशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना पदाधिकारी, श्री रवि रंजन द्वारा जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम की महत्ता को साझा करते हुए मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस दौरान सभी पंचायतों के राजस्व ग्राम और पंचायत परिसीमन GIS नक्शे के अनुरूप (प्लोटवार) मैपिंग को देखने की चर्चा की गई |
बताया गया इसकी मदद से किसी भी क्षेत्र का एरिया GIS मैपिंग के रूप में बन कर सामने आता है। इसके पश्चात इसे जो भी डाटा प्राप्त होता है, उसके माध्यम से सहज रूप से पूरे क्षेत्र की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है। जैसे water resource की उपलब्धता, Forest Area Coverage की मैपिंग, Mapping of available Infrastructure Like स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, Booth etc.
इस Application का प्रयोग एग्रीकल्चर, Utility Mapping, लोकेशनरिसोर्स अवेलेबिलिटी और अन्य क्षेत्रों में होता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी स्थान की स्थिति को अभी या आज से दस वर्ष पूर्व जमीन कि स्थिति को बारिकी के साथ देखा जा सकता है। जिससे जमीन संबधी विवाद को हल करने में आसानी हो ।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि PM किसान योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होंने इसकी पूर्ण प्रक्रिया को उचित रूप से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य किये जाने चाहिए। ताकि लाभुकों को ससमय योजना से लाभन्वित किया जा सके।

Most Popular

Recent Comments