28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपायुक्त ने की कोरोना...

रामगढ़ – ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपायुक्त ने की कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है।
*इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा की।*
*बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड केयर सेंटर को चिन्हित करने के संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, गोला को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही अंचल अधिकारी पतरातू के द्वारा भी उपायुक्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकाकाना को कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित करने हेतु अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई।*
*बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 जांच हेतु सैंपल लेने के उपरांत व्यक्ति को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन सेंटर में रखा जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आए लोगों को भी जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन सेंटर में रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।*
*बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्र में कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैंपल जांच, आइसोलेशन आदि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।*
*बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्र में बनाए गए सर्विलांस ग्रुप को एक्टिव करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहां की सरकार द्वारा जारी किया गए गाइडलाइन के अनुसार अन्य राज्यों से रामगढ़ जिला वापस लौट रहे लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन की होम क्वॉरेंटाइन का पालन करना है।

Most Popular

Recent Comments