18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार भादो मेला में बाबा मंदिर पट...

देवघर – राज्य सरकार के निर्देशानुसार भादो मेला में बाबा मंदिर पट खोला जाएगा: डीसी

देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज 5 अगस्त को जिला कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण काल में मंदिर खोलने व दर्शन हेतु विभिन्न बिंदुओं के साथ राज्य सरकार द्वारा मांगी गई रिपोर्ट, पंडा समाज एवं लोगों की क्या राय है आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट माँगी गई है कि प्रतिदिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्धारित संख्या में श्रद्धालुओं को किस तरह पूजा कराया जा सकता है।
*इस मौके पर उपरोक्त के अलावे* पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएस संदीप मीणा, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री कार्तिक नाथठाकुर , सिविल सर्जन डॉ० विजय कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ए०बी० रॉय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, जिला नजारत उपसमाहर्ता अजय बड़ाइक, पुरोहित समाज के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।

Most Popular

Recent Comments