28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - उपायुक्त ने भू-अर्जन तथा भूमि अधिग्रहण मामलों से संबंधित समीक्षा...

साहिबगंज – उपायुक्त ने भू-अर्जन तथा भूमि अधिग्रहण मामलों से संबंधित समीक्षा बैठक की

भू-अर्जन तथा भूमि अधिग्रहण मामलों से संबंधित समीक्षा बैठक की

साहिबगंज – उपायुक्त चितरंजन कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-अर्जन से संबंधित मामलों तथा भूमि अधिग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में बताया गया कि साहिबगंज जिले के 39 ऐसे मौजे में हैं, जहां भूमि अधिग्रहण किया गया है।
इसी क्रम में आज चितरंजन कुमार ने भूमि अधिग्रहण संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों का विधि सम्मत निष्पादन जल्द करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर काम करें ताकि कोई भी काम अधिक समय तक लंबित न रहे।
बैठक में वैसे लाभुक जिनका भूमि अधिग्रहण किया गया है एवं उन्हें राशि का भुगतान किया जाना है उनकी समीक्षा की गई, तथा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द उन लाभुकों को लाभ की राशि प्रदान करने का निर्देश दिया गया ।
साथ ही बैठक में भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा का भुगतान त्वरित करने का निर्देश भू-अर्जन अधिकारी को देते हुए उपायुक्त ने भू-अर्जन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि आगामी 10 अगस्त 2020(सोमवार), 13 अगस्त 2020(गुरुवार), 17 अगस्त 2020 (सोमवार), तथा 20 अगस्त 2020(गुरुवार) को सभी चार प्रखंड राजमहल, तालझारी, साहेबगंज एवं उधवा जहां भूमि अधिग्रहण किया गया है तथा लाभुकों को भूमि अधिग्रहण से संबंधित लाभ दिए जाने हैं। इस संबंध में शिविर लगाए जाएंगे तथा इन शिविरों के माध्यम से सभी लाभुकों को संबंधित लाभ दिया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments