18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ करने के उद्देश्य से उपायुक्त, श्री...

खूंटी – शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ करने के उद्देश्य से उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने एक अनूठी पहल की है

आगामी मंगलवार को उपायुक्त लेंगे केंद्रीय विद्यालय, खूंटी के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास

खूंटी – केंद्रीय विद्यालय, खूंटी के विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा जानकारी दी गई है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा “एक” में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की आज आखिरी तिथि है। आज दिनांक 07.08.2020 सांय 7:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।*
ज्ञात हो कि कक्षा एक मे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 20.07.2020 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 07.08.2020 सांय 7:00 बजे तक निर्धारित है। प्रवेश सम्बन्धित विवरण वेबसाइट और एंड्रॉइड मोबाईल एप्प दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक- एंड्रॉइड मोबाइल एप्प https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर उपलब्ध है। एप्प डाऊनलोड करने और इंस्टॉल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल और एप्प का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें।
*आगामी मंगलवार को उपायुक्त द्वारा ली जाएगी केंद्रीय विद्यालय, खूंटी के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास*
==================
छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन को लेकर उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने एक अनूठी पहल की है। आगामी मंगलवार को उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय, खूंटी के छात्र-छात्राओं की
ऑनलाइन क्लास लेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान छात्रों का पठन-पाठन बाधित न हो तथा उन्हें घर में बेहतर शिक्षा मिले इसके मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इस माध्यम से *शिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त स्वयं विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लेंगे। इस पहल से शिक्षण प्रक्रिया में सभी की सहभागिता से निश्चित ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले के सभी छात्रों को उनके घरों में ही उचित शिक्षा देने की पहल की जा सके।

Most Popular

Recent Comments