24.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ ई रात्रि चौपाल...

रामगढ़ – गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ ई रात्रि चौपाल का आयोजन

रामगढ़: पूरे देश में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक की अवधि को गंदगी मुक्त भारत अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान अभियान के पहले दिन शनिवार को स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण रामगढ़ के जिला समन्वयक श्री विश्वनाथ सोनी के नेतृत्व में जिला अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में ई रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
ई रात्रि चौपाल के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री विश्वनाथ सोनी के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुखिया के साथ गंदगी मुक्त भारत के सफल संचालन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं सभी को अपने अपने ग्राम पंचायतों को गंदगी मुक्त बनाने हेतु विभिन्न कदम उठाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
गौरतलब हो कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 08 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल द्वारा सरपंचों, ग्राम प्रधानों से संवाद किया जाएगा। 09 अगस्त को ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक परिसरों, भवनों की साफ-सफाई, रंग रोगन किया जायेगा। ओडीएफ प्लस की जानकारी के लिए एसबीएम मोबाइल एकेडमी का शुभारम्भ किया जाएगा। 11 अगस्त को सूचना, शिक्षा एवं संचार संदेश ग्रामों में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेन्टिग को राज्यों से साझा किया गया है। ग्रामों में जन-आन्दोलन का माहौल बनेगा।समस्त ग्राम इस दीवार पेन्टिग अभियान में भाग लेंगे एवं कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां भी बरतेंगे। 12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान वृक्षारोपण कार्य, 13 अगस्त को कक्षा 06 से कक्षा 08 के लिए ऑनलाइन पेन्टिग प्रतियोगिता, कक्षा 09 से 12 तक के बच्चों के लिए ‘‘गंदगी मुक्त मेरा गांव’’ शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य किया जायेगा। 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता संबंधित ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments