खूंटी – जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषानुसार खूँटी जिले में एसबीएम(जी)फेज-2 के तहत दिनांक 08-15 अगस्त, 2020 से एक हफ्ते का अभियान *गंदगी मुक्त भारत(जीएमबी* का आयोजन खूँटी जिला के प्रत्येक प्रखण्ड, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर चलाया जाना है। जिसके तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों द्वारा ग्राम, प्रखण्ड, जिला स्तर के सभी समुदाय को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के साकारात्मक पहलूओं के प्रति जागरूक किया जाना है।
इसके तहत 8 अगस्त को पंचायत स्तर पर रात्रि चैपाल, 9 अगस्त को ग्राम स्तर पर सिंगल युज प्लास्टिक का एकत्रिकरण, 10 अगस्त को पंचायत स्तर पर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई एवं पब्लिक बिल्डिंग का रंग-रोगन व टाॅल फ्री नंबर 18001800404 के माध्यम से ओडीएफ प्लस विषय पर ग्रामीणों को जागरुक करना, 11 अगस्त को पंचायत भवन में ओडीएफ व कोविड-9 के संबंध में दिवाल लेखन, 12 अगस्त को ग्राम स्तर पर श्रमदान के माध्यम से गांवों में पौधारांपण, 13 अगस्त को पंचायत स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए आॅन लाईन पेंटिेग प्रतियोगिता का आयोजन एवं 9 से 12 कक्षा तक के बच्चों के लिए *गंदगी मुक्त भारत* विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोेजन, 14 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छजा का कार्य करना और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाम स्तर पर गांवां में आम सभा का आयोजन व ओडीएफ विषय पर विशेष चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0), खूँटी अन्तर्गत उक्त तिथियों को असैनिक शल्य चिकित्सक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला परामर्शाी एसबीएम (जी) लीड्स (यूनिसेफ के सहयोगी संस्था), सिनी, सिनी, टाटा ट्रस्ट, प्रदान, मुखिया, जलसहिया, स्वच्छाग्रही, प्रखण्ड समन्वयक एवं सोशल मोब्लाईजर के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाना है। साथ ही उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए गंदगी मुक्त भारत (जीएमबी) अभियान को सफल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।