13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - चुरी भूमिगत खदान में लगी आग

खलारी – चुरी भूमिगत खदान में लगी आग

खलारी – सीसीएल के एनके एरिया की एकमात्र चूरी भूमिगत खदान में आग लग गई है। आग खदान के अंदर 57 नंबर पिलर के पास लगी हुई है। जानकारी के अनुसार षनिवार को ही खदान के अंदर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एनके महाप्रबंघक संजय कुमार के निर्देष पर प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू टीम भेजकर आग को बुझाने का काम षुरू किया गया था। लेकिन आज रविवार की सुबह फिर उसी जगह पर आग तेजी से भड़क उठी। आग भड़कने की तत्काल सूचना सीसीएल मुख्यालय को दी गई। सूचना मिलने के बाद सीसीएल मुख्यालय से डायरेक्टर टेक्निकल और डीजीएमएस के अधिकारी चूरी परियोजना पहुंचे और मामले को गंभीरता से देखते हुए पूरे खादान को ही सील करने का आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खदान के अंदर हवा जाने से आग बढ़ सकती है इसलिए सभी मुहाने को सील किया जा रहा है। वही खदान के अंदर मीथेन गैस का भी रिसाव हो रहा है जिसके कारण आग लगने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल सभी अधिकारी चूरी में कैंप किए हुए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। मालुम हो कि एक साल पहले ही यहां पर कंटीन्यूअस माइनर मशीन लगाकर उच्च तकनीक से कोयला उत्पादन की शुरुआत की गई थी। जिसका उद्घाटन खुद कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया था। यह तकनिक को षुरू करने में करीब 400 करोड रुपए की लागत लगाई गई थी। इसलिए सभी मामलों में यह खदान कोल इंडिया और सीसीएल के लिए काफी अहम है। फिलहाल आग लगने से पूरा का पूरा सीसीएल विभाग चुरी अंडर ग्राउंड माइंस पर नजर बनाए हुए हैं।

Most Popular

Recent Comments