सिंघभूम – प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने आज उपस्वास्थ्य केन्द्र केन्दाडीह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रभावती टाॅपनो से सीटीसी स्वासपुर कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि- आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों की जांच ससमय कराना तथा उचित देखभाल सुनिश्चित करें। आइसोलेशन सेंटर मेे रह रहे लोगों को ससमय उचित पोषाहार मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं हमेशा मास्क का उपयोग करने का निदेश दिया गया तथा नियमित अंतराल में हाथों को साबुन एवं सेनिटाईजर से सेनिटाईज करने का निदेश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुर्गाघुटू पंचायत के तेतुलडांगा में सीटीसी में रह रहे लोगों के लिए बन रहे भोजनालय का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में ग्रामीणों की समस्या से भी वे अवगत हुई। ग्रामीणों ने बताया कि नाली जाम होने के कारण बारिश के समय नाली का पानी घरों में घुस जाता है, मौके पर उन्होंने मुखिया जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वानटु हांसदा को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का निष्पादन करे। मुर्गाघुटू पंचायत में तेजस्विनी परियोजना के तहत किशोरियों एवं युवतियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित हुई।