26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मास्क व सामाजिक दूरी के साथ नियमों का पालन करने...

देवघर – मास्क व सामाजिक दूरी के साथ नियमों का पालन करने में हम सभी की समझदारीः विशाल सागर

एसडीओ ने लोगों को जागरूक करने के साथ दी चेतावनी

देवघर – उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री संदीप मीणा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ टाॅवर चैक, भी.आई.पी चौक, राय एंड कंपनी मोड़ के अलावा शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहो का निरीक्षण कर मास्क के उपयोग और सामाजिक दूरी के अनुपालन को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए सचेत किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा बिना हेलमेट व मास्क लगाए बाइक चलाने वाले चालकों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया गया। इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने के साथ बाजार में घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि घर से सामान लेने हेतु एक से ज्यादा लोग न निकले। सुबह हो या शाम बिना वजह जगह-जगह भीड़ जमा करना के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर

Most Popular

Recent Comments