खूंटी – एसबीएम (जी) फेज-2 के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार खूंटी जिला में चलाये जा रहे साप्ताहिक अभियान गंदगी मुक्त भारत (जीएमबी) अभियान के तहत आज दिनांक 14 अगस्त, 2020 को खूंटी जिले के प्राथमिक स्वस्थ्य केद्रों के परिसर व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
आज उक्त अभियान के तहत खूंटी जिला के रनिया प्रखण्ड अंतर्गत खटंगा, बनई, डाहु, जयपुर, सोदे, खटखुरा व ताम्बा, मुरहू प्रखण्ड के गनालोया, बिचना व दिगड़ी, तोरपा प्रखण्ड के सुन्दारी, कर्रा प्रखण्ड के उड़ीकेल, कुदलुम व सुनगी अड़की प्रखण्ड के अड़की एवं खूंटी प्रखण्ड के गुटजोरा पंचायत में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के आस-पास साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को गांवों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।