करोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर जिले के सिधो कान्हो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 14 अगस्त रात 12:00 बजे से 15 अगस्त रात 12:00 बजे तक जिले की सभी मधशालाये एवं बधशालायें बंद रहेंगी।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार विद्यालयों में प्रभात फेरी नहीं की जाएगी एवं विद्यार्थियों को भी विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय में झंडारोहण करेंगे।
लोग घर बैठे ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के आयोजन का सीधा प्रसारण देख सकें इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा इस बार विशेष व्यवस्था की गई है Prd Ramgarh के फेसबुक अकाउंट अथवा https://youtu.be/-bpBXUuibqE जा कर लोग देख सकते है सीधा प्रसारण
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हों मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। वहीं उपायुक्त गोपनीय शाखा में प्रातः 08ः15 बजे, उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः05 बजे, उप विकास आयुकत कार्यालय में प्रातः 10ः10 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10ः50 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।