37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeUncategorizedझारखंड में पिछले कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 61 प्रतिशत से ज्यादा...

झारखंड में पिछले कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 61 प्रतिशत से ज्यादा हुई

रांची – झारखंड में काेराेना के बढ़ते कहर के बीच एक अच्छी खबर है। राज्य में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। यह 35.5 फीसदी से बढ़कर 61.21 फीसदी पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 12500 मरीज ठीक हाे चुके हैं। इनमें से 7730 मरीज सिर्फ पिछले10 दिनो में ठीक हुए हैं। 3अगस्त से 12 अगस्त तक 7410 मरीज मिले ताे 7730 ठीक भी हुए। यानी जितने मरीज मिले उससे ज्यादा ठीक हुए ।
अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 7728 हाे गई है, जाे तीन अगस्त काे 9500 के पास थी। इस दाैरान संक्रमण की रफ्तार भी कम रही। आईडीएसपी के अधिकारियाें के मुताबिक आने वाले दिनाें में रिकवरी रेट और बेहतर हाेने की उम्मीद है। राज्य में संक्रमण दर में भी गिरावट आ रही है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण दर 5.99 से घटकर 5.34 पर पहुंच गई है। अब 10 में से करीब 6 मरीज ठीक हाे चुके हैँ। रिकवरी रेट सुधरने से अस्पतालाें में बेड भी खाली हाे रहे हैं। आईडीएसपी के अधिकारियाें के मुताबिक जुलाई में रिकवरी रेट कम रही क्याेंकि मामले तेजी से बढ़े। न्यूज़ सोर्स झार न्यूज़ रांची

Most Popular

Recent Comments