रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठन निर्माण एवं संवर्धन योजना के तहत जिला स्तरीय अनुप्रवर्तन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
नए कृषक उत्पादन संगठन नीति 2020 के तहत प्रखंड स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों का गठन किया जाना है। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठन निर्माण एवं संवर्धन योजना के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के प्रति उपायुक्त एवं लाइन विभाग के सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने लाइन विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक क्लस्टर चिन्हित करते हुए उसकी सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीडीएम नाबार्ड को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ के साथ समन्वय स्थापित कर अलग-अलग माध्यमों से कृषक उत्पादक संगठन निर्माण एवं संवर्धन योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले लाभ के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
*बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सचिव एपीएमसी रामगढ़, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रामगढ़, परियोजना निदेशक आत्मा, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।