गिरिडीह – उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा पत्र प्रेषित कर रेल पुलिस अधीक्षक, धनबाद जोन को निर्देशित किया गया कि दिनांक 21.06.20 को समय 11:00 बजे पूर्वाहन नूतन कुमारी, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य, कोडरमा के द्वारा बताया गया कि तिसरी थाना, जिला गिरिडीह की 04 चार नाबालिग लड़कियां कोडरमा रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या- 02801 पूरी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से नई दिल्ली जाने वाली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों तथा आरपीएफ के पदाधिकारी के सहयोग से कोडरमा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 04 पर ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए 04 नाबालिग लड़कियों को पाया गया। पूछताछ के क्रम में पाया गया कि उक्त चारो लड़कियां तिसरी प्रखंड की है। उक्त लड़कियों को चाइल्ड लाइन तिसरी/कोडरमा थाना लाया गया। तत्पश्चात नियमानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारो नाबालिग लड़कियों को बाल कल्याण समिति कोडरमा/गिरिडीह में उपस्थित किया गया। तत्पश्चात सभी नाबालिग लड़कियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा थाना प्रभारी, रेल थाना, कोडरमा को एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।