18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedसाहिबगंज - उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में आज विकास...

साहिबगंज – उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में आज विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई

साहिबगंज – उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में आज समाहरणालय स्थित सभागार मे विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं तथा मिश्रित वृक्षारोपण टीसीबी, एफबी, मेड़बंदी, सोकपिट डोभा सिंचाई नाला/आहार जीर्णोद्धार इत्यादि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्णता पर संबंधित समीक्षा की तथा बचे हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक में श्री कुमार ने मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक ग्रामों में 5-5 योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा की तथा एसटी एवं महिलाओं द्वारा मानव दिवस की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पूर्व से लंबित आंगनबाड़ी भवनों के पूर्णता एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 मनरेगा एवं बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग अभिसरण से 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य पर समीक्षा की तथा लंबित कार्य को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया ।उपायुक्त श्री कुमार ने पूर्व से लंबित योजनाओं सिंचाई कूप एवं पशु शेड के पूर्णता पर समीक्षा करते हुए उन्हें जल्द पूर्ण करना करने का निर्देश दिया तथा मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-2019 एवं 2020-21 में रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन को रीजेनरेट कर पुनः एफटीओ सृजन एवं पीएफएमसी के स्तर से रिजेक्ट किए गए खातों में सुधार करने की स्थिति पर समीक्षा करते हुए उसे जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित कार्य एवं जल संरक्षण हेतु रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अधिष्ठापन हेतु कार्यों की समीक्षा भी की बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2016- 2019 अंतर्गत लंबित 2719 आवासों की समीक्षा करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 अंतर्गत प्रथम किस्त एवं पूर्णता की उन्होंने एवं समीक्षा की तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में संसूचित लक्ष्य के विरुद्ध आवासों के पंजीकरण जियो टैग एवं स्वीकृति पर समीक्षा की। तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत लंबित भुगतान को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments