डकरा। भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष भरत रजक के नेतृत्व में खलारी प्रखण्ड क्षेत्र में बढ़ते कोरोना प्रकोप और लापरवाही के संबंध में अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि खलारी प्रखण्ड क्षेत्र के क्षेत्र कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए है। इन क्षेत्रों में कई कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए जिन्हे इलाज के लिए रांची भेजा गया है। परंतु उन क्षेत्रों और घरों को कॉन्टेन्मेंट जोन बनाकर सेनेटाईजिंग करने एवं जांच की कोई भी व्यवस्था नही की गई है। जो की बेहद लापरवाही वाली बात है। जांच का दायरा नही बढ़ाए जाने से स्थानीय लोग भयभीत है। साथ ही देखने को मिल रहा है कि लोगों द्वारा सरकार के जारी दिषा निर्देषों का पालन भी नही किया जा रहा है। अतः उक्त समस्या के समाधान एवं निराकरण कराने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में खलारी के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता शशि भूषण सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण राँची एवं वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष शत्रुंजय सिंह, मिथिलेश प्रजापति, दिलीप पासवान साथ मे उपस्थित थे।
भाजपा ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप और बरती जा रही लापरवाही के संबंध में सीओ और बीडीओ सौंपा ज्ञापन
कुमार प्रकाश