खूंटी – ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड, रांची के संकल्प संख्या 4729 दिनांक 04.06.2007 एवं संकल्प संख्या (एन) 848 दिनांक 21.03.2017 के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खंूटी (मनरेगा कोषांग) के तहत संविदा के आधार पर श्री मोनल आनंद, न्यू पिड़ीटोली, खूंटी को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री कृष्ण कुमार, सिंह मोड़, हटिया, रांची को सहायक अभियंता (तकनीकि सहायक के समकक्ष), श्रीमति भुनेश्वरी कुमारी, दतिया,खूंटी को कम्प्यूटर सहायक के पद पर नियुक्त किया गया।
सहायक अभियंता (तकनीकि सहायक के समकक्ष), श्री कृष्ण कुमार को मुरहू प्रखंड, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री मोनल आनंद को रनिया प्रखंड एवं कम्प्यूटर सहायक, श्रीमति भुनेश्वरी कुमारी को अड़की प्रखंड आवंटित किया गया है।
उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन द्वारा 19 अगस्त 2020 को उक्त तीनों कर्मियो को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उन्होंने कर्मियों को अपने कर्तव्यों व दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के प्रति सजग किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री अरुण कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।