18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - पतरातू प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण...

रामगढ़ – पतरातू प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

रामगढ़: बुधवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत दाढ़ीदाग, सांकि सहित अन्य पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।अभियान के तहत शून्य से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया गया।
सेविकाओं द्वारा नवजात बच्चों के माता से कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में एक बार मुफ्त में टीका दिलायें। टीका लगने से बच्चों में छह जानलेवा बीमारी टिटनस, काली खांसी, कुकुर खांसी, पीलिया, टीबी जैसे रोगों से बचाव होगा। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बच्चीयों को आयोडीन युक्त नमक का सेवन करने और अपने खानपान में हरी साग, सब्जी, दूध, फल और दाल का सेवन करने की सलाह दी गयी।
एएनएम द्वारा वजन, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच कर गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ के बीच आयरन का टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर तरीके से प्रसव के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गयी।

Most Popular

Recent Comments