लोहरदगा/सेन्हा – उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने आज सेन्हा प्रखण्ड का भ्रमण किया। वे प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय, सेन्हा पहुंचे और वहां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ मनरेगा के अंतर्गत प्रखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन की योजना आदि की समीक्षा की। सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य 10 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का निबंधन का कार्य लक्ष्य के अनुरूप एक सप्ताह में पूरा करने का निदेश दिया। मनरेगा के अंतर्गत उपायुक्त द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना की समीक्षा की गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत उन्होंने बागवानी के लिए किये गये घेराबंदी और पौधरोपण की स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही बागवानी का शेष कार्य अतिशीघ्र पूण करने का निदेश दिया। नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के अंतर्गत उपायुक्त द्वारा टीसीबी, सोख्ता गड्ढा, नाला जीर्णोद्वार आदि का कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप करने का निदेश दिया।
*बनेंगे 4 सामुदायिक शौचालय*
कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड में चार जगहों पर सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किया गया है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जितना जल्दी हो सके सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करायें। निर्मल स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय निर्माण में 51 प्रतिशत का कार्य पर उपायुक्त द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। पेजयल की स्थिति पर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड में 1181 चापाकल हैं जिनमें से इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में 325 चापाकलों की मरम्मती करायी गई है।
*केसीसी का आवेदन जेनरेट करें*
उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि किसानों को ऋण मिल सके, इसके लिए उन्हें केसीसी उपलब्ध करायें। किसानों से केसीसी के आवेदन लें, किसानों को अधिक से अधिक मदद करें। 500 से कम आवेदन जेनरेट नहीं होना चाहिए। किसानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना का भी लाभ दिलायें।
*आंगनबाड़ी केंद्र*
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रखण्ड में नौ आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाना है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि का सत्यापन करा लें। इसके लिए कर्मचारी, अंचल निरीक्षक के साथ बैठकर सत्यापन कर भेज दें।
*छात्रवृत्ति की राशि छात्रों को मिले*
उपायुक्त द्वारा छात्रवृति की समीक्षा की गई और आवेदकों को छात्रवृत्ति देने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि वितरण ठीक करें। उपायुक्त द्वारा इस वर्ष के साइकिल वितरण योजना की भी समीक्षा की गई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से आधार (यूआईडी) अपडेट करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक,अभिभावक,बीईईओ आपसी मिलकर आधार की स्थिति, बैंक खाता संख्या ठीक कराएं और छात्रवृति दिलाएं। कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 1219 छात्राओं को साइकिल की राशि दी जानी है।उपायुक्त ने कहा कि छात्रों का बैंक खाता संख्या एवं आधार नम्बर सत्यापन कराएं। उपायुक्त ने सेन्हा प्रखंड में एकलव्य विद्यालय निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग के द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत गरीब बीमार लोगों के लिए अनुदान हेतु प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया।
*निरीक्षण*
उपायुक्त द्वारा मुर्की कोनार टोली में एनआरईपी द्वारा बनाये जा रहे पीसीसी पथ का निरीक्षण किया गया। इसमें पीसीसी पथ के लिए तय मापदंडों (मोटाई व अन्य) का अवलोकन किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए।
उपायुक्त द्वारा मुर्की पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवास का निरीक्षण किया और लाभुक से मिले। लाभुक को योजना के अंतर्गत मिले किश्त की राशि व अन्य संबंधित बातचीत की। केसीसी के लिए आवेदन की स्थिति का भी जायजा लिया। इसके बाद उपायुक्त द्वारा बंसरी गुड़िया टोली में बन रहे पीसीसी पथ का निरीक्षण किया।
*वीएलडब्ल्यू से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश*
वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन पंचायतों में आवास का रजिस्ट्रेशन कम हुआ है उन पंचायत के वीएल डब्ल्यू को स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। इन पंचायतों में अलौदी, झालजमीरा, भडग़ांव, उगरा और मुर्कीतोड़ार शामिल हैं।
*पीडी जेनरेशन व मस्टर रॉल*
झलजमीरा और बदला पंचायत में कम पीडी जेनरेशन व कम मस्टर रॉल जेनरेट होने के कारण वहां के पंचायत सेवक को चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ऐसा होने के कारण गरीब लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कम पी डी जेनरेशन एवं मस्टर रॉल तैयार नहीं हुआ और लोगों को रोजगार नहीं मिला तो वेतन रोक दिया जाएगा।
*अन्य निदेश*
◆ आईसीडीएस में सूखा राशन बंट रहा है। उसकी माॅनिटरिंग सीडीपीओ को करने का निदेश निदेश गया।
◆ कृषि पदाधिकारी को प्रखण्ड के 19 यूरिया दुकानों में जल्द आवश्यक यूरिया उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
◆ आरईओ द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई व उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्र भ्रमण में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अलमल इंदु उरांव, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, अंचल अधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा,कार्यपालक अभियंता गण व अन्य शामिल थे।
—————————