रांची : दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले हवाई यात्रियों को राहत देने संबंधित आदेश जारी कर दी गई है. अब 3 दिन में झारखंड से वापस लौटने वाले हवाई यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जायेगा. इसको लेकर शर्त यह होगी कि उन्हें 3 दिन बाद वापसी का हवाई टिकट दिखाना होगा. झारखंड सरकार ने लोगों को क्वारंटाइन करने संबंधित संशोधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया.
जारी आदेश के अनुसार 3 दिन के लिए झारखंड आने वाले लोगों को संबंधित जिले के डीसी से परमिशन लेने के बाद ही 14 दिनों के लिए क्वारंटीन से छूट मिलेगी. इससे पहले एवं गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया था उसमें स्पष्ट किया गया था कि झारखंड आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा, चाहे वह सड़क मार्ग, हवाई मार्ग से आये हो