18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurसिंघभूम - उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला...

सिंघभूम – उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक

सिंघभूम – उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष आत्मा, पूर्वी सिंहभूम श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आज आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आज समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि वर्ष 2020-21 में पूर्व की भांति इस वर्ष भी आत्मा अन्तर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(SMAE) योजना के तहत् वर्ष 2020-21 में पूर्वी सिंहभूम जिला हेतु कुल 249.96600 लाख राशि एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(NFSM) दलहन योजना में कुल 102.03914 लाख रूपये का वार्षिक कार्य योजना स्वीकृत है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आत्मा, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत कृषकों को उन्नत तकनीकी की जानकारी हेतु अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण, राजकीय प्रशिक्षण, जिला अन्तर्गत प्रशिक्षण, अन्तर्राजकीय परिभ्रमण, राजकीय परिभ्रमण एवं जिला अन्तर्गत परिभ्रमण, कृषक समूहों का क्षमता विकास किया जाता है एवं कृषक गोष्ठी, कृषक पाठशाला एवं किसान मेला का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजनान्तर्गत दलहन प्रत्यक्षण एवं 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र का वितरण करने का कार्य किया जाता है।
उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, आत्मा द्वारा कृषकों को जैविक खेती से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन प्रत्यक्षण योजनान्तर्गत स्वीकृत कृषि यंत्र की संख्या कम होने के कारण कृषि यंत्र वितरण मद में कृषि निदेशालय, झारखंड से अतिरिक्त कृषि यंत्र मांग का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री जगन्नाथ महतो, डी.डी.एम- नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, पणन सचिव श्री संजय कुमार कच्छप, जिला मतस्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान तथा अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments