खूंटी – जिला अंतर्गत एमडीए ( मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम व्यापक स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चलाया गया है। इसके अलावे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की कार्य योजना निर्धारित समय पर पूर्ण करते हुए इस कार्य को ग्राम स्तर पर भी सफल बनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर दवा वितरक के सामने दवा खिलाई गई है। दवा खिलाने हेतु सभी स्वास्थ्य उप केंद्र, सभी स्वास्थ्य केंद्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी वार्ड कार्यालय को बूथ बनाया गया है। जहां जाकर दवा का सेवन कराया गया है। इस अभियान के तहत छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जा रही है। इसके साथ ही उपायुक्त, श्री शशि रंजन को दवा खिलाई गयी तथा सभी सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों को भी दवा खिलाई जा रही है।
फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफल होने से सभी बेहतर स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा की खुराख खिलाई जाती है। यदि यह दवा सामुदाय द्वारा लगातार कम से कम 5 वर्ष तक की आयु को दिया जाय तो मानव सामुदाय से फाइलेरिया पारासाइट का खात्मा हो सकता है। यह दवा 2 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिला, और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं देनी है। यह खुराख पूर्णतः सुरक्षित है।