देवघर। गुरुवार देवघर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष श्री मुन्नम संजय की अगुवाई में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। कोविड-19 से बचाव के नियमों का अनुपालन करते हुए कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।जहां दर्जनों गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न कीट का वितरण किया गया तथा कोरोना वारियर्स के रूप में देवघर नगर निगम के
सफाई कर्मी को गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान युवा कमेटी द्वारा वृक्षारोपण का कार्य का शुभारंभ भी किया गया, जो पूरे सप्ताह तक चलेगी। तत्पश्चात स्व० राजीव गांधी के द्वारा देशहित एवं जनहित में किए गए कार्य एवं योगदान को याद करते हुए जन-जन तक पहुंचाने के लिए सेमिनार का आयजित की गई। जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि कुछ नेता ऐसे होते हैं जो जमीन पर राज करते हैं,और कुछ दिलों पर राज करते हैं। राजीव जी ऐसे शख्सियत थे जो लोगों के दिलों में राज आज भी करते हैं।स्वर्गीय राजीव गांधी 19वीं सदी में ही 21वीं सदी का सपना देखने वाले प्रधानमंत्री थे। देश को दुनिया की उन्नत श्रेणियों में स्थापित करने एवं आधुनिक बनाने के लिए कई क्षेत्रों में नई पहल किए। उन्होंने संचार क्रांति, कंप्यूटर क्रांति,शिक्षा का प्रसार, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, महिलाओं को आरक्षण, दल बदल विरोधी कानून लाना, ग्राम स्वराज स्थापित करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना, ईग्नू विद्यालय और नवोदय विद्यालय की स्थापना,युवा के लिए बदलाव लाना,देश की सुरक्षा के लिए अग्नि जैसे मिसाइल का परीक्षण इत्यादि इनकी प्रमुख कार्य किए।देश के इतिहास में सबसे कम उम्र केयुवा प्रधानमंत्री ने देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश लाने का काम किया। जिन्होंने अपने विलक्षण प्रतिभा एवं कार्य कुशलता के बदौलत 508 लोकसभा सीट में से 401 सीट पर अपने पक्ष में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। देश कभी विस्मरण नहीं कर सकता। जयंती समारोह में पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र दास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश,नागेश्वर सिंह,से्वा दल के अजय कुमार, मणि कांत यादव, डॉक्टर गौरव,मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल ने भी सेमिनार में देश के खातिर अपने बलिदान देने वाले प्रधानमंत्री के विशिष्ट कार्यों पर अपनी बातें रखी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय के साथ के अलावे युवा जिला अध्यक्ष आदित्य सिरोलिया, महिला अध्यक्ष प्रमिला देवी,रवि गुप्ता, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, अर्जुन राव, मकसूद आलम, मोहम्मद जिया उल हसन, शैलेश मालवीय,मनमोहन झा,नाहिदा सुल्तान, राधा पाल, अमित कुमार पांडे, अंकुर आनंद, विशाल वत्स, मुकेश कुमार, राहुल राज,सुबोध कापरी, दुखन मंडल, राजीव रंजन उर्फ गुलाब, सुधीर कुमार गुप्ता, निरंजन राणा, कन्हैया कुमार,अधीर आदि ने भाग लिया। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर