पूर्वी सिंहभूम – कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी अनलॉक की प्रक्रिया के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के बीच जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पोषाहार का वितरण नियमित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सदर प्रखंड जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा, बहरागोडा, घाटशिला, डुमरिया, गुड़ाबांदा एवं अन्य सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका/सहायिका द्वारा घर – घर जाकर पोषाहार का वितरण किया गया।
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए पोषाहार वितरण का निर्देश दिया गया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत – प्रतिशत बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के लिए पोषाहार वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।