डकरा। बारिश के कारण खलारी प्रखण्ड के टिकेतरी गांव में रहने वाले सोना गंझू का घर धँस गया है। जिसके चलते घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही मानकी बस्ती में बारिश के कारण केदार गंझू का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण ने अंचल से सहायता की मांग की है। मालुम हो कि पुर्व में टिकेतरी गांव में कई ग्रामीणों के घर बारिष के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके कारण उन्हे भी काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से क्षतिग्रस्त घरों के लिए मुआवजा की मांग की थी।