डकरा। एनके एरिया के असंगठित मजदूरों ने अपने प्रस्तावित अनिष्चितकालीन हड़ताल के पूर्व संध्या पर मषाल जुलूस निकाला। आरसीएमएस के बैनर तले जिप सदस्य सह आरसीएमएस एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। ज्ञात हो कि कोयलांचल के आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर असंगठित मजदूर आंदोलन कर रहे हैं। जुलूस समाप्त होने के बाद डकरा साइडिंग में सभा किया गया। अब्दुल्ला अंसारी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनके एरिया में आउटसोर्सिंग कंपनियां काम तो कर रही हैं परंतु स्थानीय असंगठित मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पूर्व में मजदूर, मुंशी, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, ड्राइवर, हेल्फर का काम करने वाले असंगठित कामगार अब बेरोजगार हो गए हैं। जिन मजदूरों को काम मिला भी रहा है उनसे कोल इंडिया के नियमों का अवहेलना कर आठ घंटा की जगह 12 घंटा काम लिया जा रहा है तथा निर्धारित वेतन से कम पैसा दिया जा रहा है। कहा कि एनके प्रबंधन के संज्ञान में मामला होने के बावजूद प्रबंधन इस दिषा में कुछ नहीं कर रही है। जुलूस में सुनील सिंह, धर्मेन्द्र चैहान, विनोद कुमार, राकेष चैहान, कुंदन साव, अखिलेष चैहान, भानुप्रताप चैहान, संतोश चैहान, सुनील चैहान, इम्तियाज अंसारी, सलीम अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी, कैलाष यादव, अरूण चैधरी, कन्हैया नोनिया, रंजीत कुमार आदि षामिल थे।